Events and Activities Details |
Placement cell one day activity
Posted on 17/09/2024
आज 17 सितंबर, 2024 को राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय रोहतक में प्लेसमेंट सेल ने अपने महाविद्यालय परिसर में रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जिसमें महाविद्यालय की लगभग 227 छात्राओं ने भाग लिया। इस लेक्चर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को टाइम्स प्रो एप की जानकारी उपलब्ध करवाना था। जिसमे छात्राओं को टाइम्स प्रो एप टाइम्स की सहायता से रिज्यूम बनाना सिखाया गया तथा इसके साथ-साथ करियर काउंसलिंग, स्किल एसेसमेंट, और इंटरव्यू प्रिपरेशन से संबंधित जानकारी दी गई जिसमे ये बताया गया कि कैसे वे टाइम्स प्रो एप की सहायता से ये सब कार्य आसानी से और बिना पैसों को खर्च किए कर सकते हैं। मुख्य वक्ता श्री वरुण जिंदल ने लेक्चर के दौरान बारकोड भी उपलब्ध करवाया जिससे की छात्राएँ तुरंत ऐप को डाउनलोड कर सके और एप की मुफ्त सेवाओं का लाभ उठा सके । इस दौरान माननीय प्राचार्या महोदया डा० दर्शना ने टाइम्स प्रो एप की टीम में सभी का आभार प्रकट किया। आज के लेक्चर के दौरान प्लेसमेंट सेल से डा० पुष्पदीप डागर, डा० भूपेंद्र, डा० सविता, श्रीमती निर्मला सोनी, जोगिंदर, डॉ० साक्षी बंसल, डा० मुक्ता सोनी, उपस्थित रहे।
|