Events and Activities Details |
E-Content Competition by YRC on Dated 12.05.2021
Posted on 13/05/2021
दिनांक 12. 5. 2021 को यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय रोहतक मैं ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया । जिस में मानव जाति और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ।इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती पूनम भनवाला ने छात्राओं को कोरोना बचाव के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।अन्तिम चरण मे इस महामारी के दौरान हस्पतालो मे काम करते डॉक्टर और नर्स व अन्य कर्मचारियो कि सरहाना कि गई व उन्हें बधाई दी गई। क्योंकि इस महामारी के दौरान लोग एक बहुत बड़ी समस्या का सामना कर रहे है और साथ ही डॉक्टर व नर्स इस महामारी मे भी बिना अपनी प्रवाह के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा व इलाज कर रहे है ।वे सच मे बधाई के पात्र है। इस दौरान इंटर कॉलेज पोस्टर और स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें गुंजन ने पहला खुशबू ने दूसरा और खुशबू रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इन सभी आयोजनों का संचालन यूथ रेड क्रॉस कमेटी की कन्वीनर डॉ प्रवीण खत्री की देखरेख मे सपन्न हुआ। और सब ने हस्पताल मे काम करते प्रत्येक जन का धन्यवाद किया।
|