Events and Activities Details |
Red Ribbon club organized a poster making competition on HIV/AIDS on dated. 05.03.2021
Posted on 08/03/2021
दिनांक 5 March 2021 को राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य पूनम भनवाला की अध्यक्षता में Red Ribbon club एचआईवी/ एड्स पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। poster making प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक अवेयरनेस पर पोस्टर बनाकर अन्य विद्यार्थियों को इसके बारे में जागरूक किया इस प्रतियोगिता में ने प्रथम स्थान अंशु , द्वितीय स्थान प्रज्ञा और तृतीय स्थान जिज्ञासा ने प्राप्त किया | साथ ही साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें एड्स और एचआईवी से संबंधित प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे गए जैसे एचआईवी एड्स का प्रमुख कारण , इससे बचने के उपाय , इसके इलाज की प्रक्रिया व अन्य। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा द्वितीय स्थान तनु व तृतीय स्थान तनु ने प्राप्त किया । इन सभी आयोजनों का संचालन कन्वीनर डॉ प्रवीण खत्री की देखरेख में संपन्न हुआ।
|