Events and Activities Details |
Yoga Day
Posted on 09/08/2020
Yoga Day 21.June.2020
आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय रोहतक की शारारिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए घर रहकर ही योग किया। माननीया प्राचार्या श्रीमती पूनम भनवाला द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए छात्राओ को प्रोत्साहित किया गया था। छात्राओ को वाट्सअप ग्रुप के माध्य्म से यह संदेश दिया कि योग करने से व्यक्ति की इम्यूनिटी मजबूत होती है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।आज शारिरिक शिक्षा के सहायक प्रो बसंत कुमार ने घर पर रहकर सुबह 6:30 से लेकर 7:00 तक योग किया।सभी छात्राओ ने योगासन की फोटोज वाट्सअप पर ग्रुप मैं शेयर की।शारिरिक शिक्षा की सभी छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया।
बसंत कुमार
सहायक प्रो शारीरिक शिक्षा
राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय रोहतक
|